भीलवाड़ा में 26 जनवरी को केवल झंडा रोहण होगा

File Photo - भीलवाड़ा कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते

Bhilwara News राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह-2021 पूर्ण हर्षोल्लास के साथ स्थानीय सुखाडिया स्टेडियम में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। स्टेडियम पर प्रातः 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 2021 के जिला स्तरीय समारोह के गरिमामय एवं सफल आयोजन के लिए निर्धारित कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के अधिकारियो को समारोह की व्यवस्था, कार्यक्रम के संचालन का दायित्व दिया गया है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में  ध्वजारोहण के पश्चात् स्वयं तथा अपने अधीनस्थ समस्त कर्मचारियों के साथ जिला स्तरीय समारोह में आवश्यक रुप से उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं। कोविड-19 के कारण सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परितोषिक वितरण व झांकी प्रदर्शन को निरस्त किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!