
Bhilwara। वस्त्र नगरी भीलवाड़ा (Textile City Bhilwara) कोरोना(Corona) का कहर (Havoc) शुरू हो गया है आज एक बार फिर एक साथ 31 पाॅजिटिव रोगी शहर मे निकले है ।आरआरटी प्रभारी डाॅ धनश्याम चावला यह जानकारी देते हुए बताया की आज 31 पाॅजिटिव आए है ।
8 से 10 पाॅजिटिव की बापू नगर चंद्रशेखर आजाद नगर शास्त्री नगर काशीपुरी एरिया में थे । उनसे सबसे बात करी सभी होम क्योंरनटाइम थे। कोरोना गाइड लाइन फॉलो कर रहे हैं। मेडिसिन ऑक्सीजन सैचुरेशन डाइट(Medicine oxygen saturation diet) इन सब की जानकारी दी गई ।
News Topic : Textile City Bhilwara ,Corona Havoc,Medicine oxygen saturation diet