भीलवाड़ा मे जन आधार कार्ड वितरण में कोताही पर 15 ईमित्र संचालकों पर जुर्माना ठोका

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

भीलवाड़ा / राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना जन आधार कार्ड के वितरण में कोताही बरतने वाले 15 ई मित्र कियोस्क संचालकों पर एक हजार रुपये प्रति कियोस्क जुर्माना लगाया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्यदेव व्यास ने बताया कि कोटडी ब्लॉक में लगभग 5000 जन आधार कार्ड वितरण लंबित होने के कारण जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार मंगलवार को पंचायत समिति वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में ई-मित्र कियोस्क संचालकों की बैठक ली गई। बैठक में अनुपस्थित एवं सर्वाधिक पेंडेंसी वाले 15 कियोस्कों  पर जुर्माना लगाया गया। व्यास ने बताया कि जन आधार कार्ड नहीं प्राप्त करने वाले एनएफएसए लाभार्थियों से अपील की गई है कि वे शीघ्र अपना कार्ड प्राप्त करें। साथ ही जन आधार कार्ड के प्रथम एवं द्वितीय स्तर पर सत्यापन हेतु शेष रहे सत्यापन को अभियान के रूप में चलाकर पेंडेंसी समाप्त करने के लिए उपखंड अधिकारी अमित वर्मा, सांख्यिकी के सहायक निदेशक बीएल आमेटा एवं तहसीलदार अमित वर्मा के साथ उपखंड कार्यालय में समीक्षा की गई। बैठक में प्रोग्रामर नवनीत सोमानी, बीएसओ सुमित, सहायक प्रोग्रामर नवरत्न जांगिड़, सूचना सहायक सुरेश जाट तथा संगणक आजाद जाट भी उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम