
भीलवाड़ा । शहर के महात्मा गाँधी अस्पताल में एक महिला की कोरोना रिपोर्ट आने से चंदे घंटे पहले आनन-फानन मे आपरेशन करने और उक्त महिला के पोजिटिव आने के बाद आपरेशन थियेटर और सर्जिकल वार्ड को सीज करना पडा तथा चिकित्सको सहित नर्सिग व स्टाफ़ सहित 35 जनो को होम क्वारंटाइन करना पडा इस मामले मे प्रारंभिक तौर पर बडी लापरवाही सामने आने के बाद आज महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ डाॅ अरूण गौड ने जांच कमेटी गठित कर दी है ।
पीएमओ डाॅ अरूण गौड ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट कॉम को बातचीत मे बताया की कोरोना रिपोर्ट से पहले महिला के ब्रेस्ट काआपरेशन करना और उस महिला की रिपोर्ट चंद घंटो बाद ही पोजिटिव आ जाने के मामले को लेकर एक 4 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है जिसमे उपनियत्रंयक डाॅ देवकिशन सरगरा, डाॅक्टर पवन बसंल, डाॅ मनमोहन गुप्ता तथा नर्सिग अधीक्षक जगदीश वैष्णव को शामिल किया है ।
कमेटी क्या करेगी
क्या उस महिला का आपरेशन एमरजेंसी था की एक-दो घंटे कोरोना की रिपोर्ट आने तक इंतजार नही किया जा सकता था क्योकी महिला के आपरेशन के एक घंटे बाद ही रिपोर्ट आ गई थी । किस चिकित्सक की गलती रही, यह सभी कितने रोगियों तथा अन्य लोगो के संपर्क में आए, कितनो को होम क्वारंटाइन रखना है और कितनो के कोरोना जांच के सैंपल देने है । कमेटी को अपनी रिपोर्ट दो दिन मे यानी की 5 जून को देनी है ।