भीलवाड़ा कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते ने माना शहर मे कोरोना संक्रमण से हालत गंभीर, शहर मे घर-घर सर्व के निर्देश

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Bhilwara news। शहर मे तेजी से फैल लहे कोरोना संक्रमण और कम्यूनिटी स्प्रेड के संकेत को अब जिला कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते ने भी गंभीर माना है और यही कारण है कि अब जिला कलेक्ट शिवप्रसाद एम नकाते ने चिकित्सा विभाग को शहर के कोरोना संक्रमण प्रभावित इलाकों का सघन सर्वे करने का निर्देश दिया है। 1 जुलाई के पश्चात के पश्चात जिन इलाकों में संक्रमित पाये गए हैं उन इलाकों की कॉलोनियों में घर-घर सर्वे किया जाएगा । कोरोना संक्रमण पर हर दूसरे दिन होने वाली समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुश्ताक खान, एमजी अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण गौड़ सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला कलेक्टर ने बताया कि संक्रमण के फैलाव की समय रहते समय रहते जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से यह सघन सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत चिकित्सा विभाग की 90 टीमें गठित की गई हैं जो 1 जुलाई के बाद संक्रमित पाए जाने वाले लोगों के निवास स्थान को केंद्र मानते हुए आसपास की कॉलोनियों में घर-घर जाकर सर्वे करेंगी। इस दौरान घर के प्रत्येक सदस्य की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी एवं पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल मापा जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे चिकित्सा विभाग की टीमों के साथ सहयोग करें एवं अपनी जांच कराएं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुश्ताक खान ने बताया कि संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे के साथ ही हाई रिस्क वाले लोगों को सेम्पलिंग के लिए भेज जाएगा। जो लोग सर्वे में किसी कारण वंचित रह जाते है वे अपने निकटस्थ डिस्पेंसरी पर अपनी थर्मल स्कैनिंग व ऑक्सीजन लेवल की जांच करवा सकते हैं।

कोई ट्रावेल हिस्ट्री नहीं थी मृतका की

एमजी अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण गौड़ ने बताया कि रविवार को जिन 88 वर्षीय कमला देवी का इलाज के दौरान निधन हुआ है वे 10 साल से हाइपरटेंशन व डायबिटीज की मरीज थी। उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री व कॉन्टेक्ट हिस्ट्री नहीं थी। उन्हें 14 जुलाई को बुखार व खांसी की शिकायत होने पर 15 जुलाई को सैंपल लेकर होम क्वारन्टीन किया गया था। 16 को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर एमजी अस्पताल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आईसीयू में भर्ती किया गया।

आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार उनका उपचार प्रारंभ किया गया। 19 जुलाई को उनकी हालत ज्यादा खराब होने लगी और ऑक्सीजन लेवल 44 प्रतिशत तक गिर गया। इस पर उन्हें वेंटिलेटर पर लिया गया। 23 जुलाई को राज्य सरकार से प्राप्त लाइफ सेविंग इंजेक्शन टॉसिलिजूमैब भी उन्हें लगाया गया।

हालत में सुधार होने पर वेंटिलेटर से हटा कर बाइपेप पर रखा गया। 26 जुलाई को तबियत बिगड़ने पर उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर लिया गया। सभी प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और दिन में 2:20 पर उनका निधन हो गया। उनके शव को पुलिस एवं मेडिकल जूरिस्ट को सौंप दिया गया एवं उनके संपर्क में आने वाले लोगों की सैंपलिंग की गई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम