
Bhilwara News। भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते ने आज शिक्षा विभाग की जिला निष्पादन समिति की बैठक में विभाग की रैंकिंग व्यवस्था में बिछड़ने वाले बिजोलिया शाहपुरा और जहाजपुर उपखंड के ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जिला निष्पादन समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमे जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने स्माइल कार्यक्रम, जिला व ब्लाक रैंकिंग, आईसीटी योजना, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, मॉडल स्कूल आदि की समीक्षा की। कलेक्टर नकाते ने मीना राजू मंच का प्रशिक्षण ऑनलाइन प्रदान किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आत्मरक्षा प्रशिक्षण का ब्लॉकवार प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आईसीटी लैब स्थापित करने के लिए शेष 40 विद्यालयों के लिए 25 प्रतिशत राशि डीएमएफटी से स्वीकृति के लिए सहमति प्रदान की। 75 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा देय होगी। जिला कलेक्टर ने ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक नियमित आयोजित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्कूलों में न्यूट्री गार्डन की समीक्षा की और खाद्य आपूर्ति की व्यवस्था जानी। कलक्टर ने विद्यालयों में कोविड गाईडलाइन की पालना के निर्देष और बच्चों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने को कहा।
बैठक में जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एवं नकाते ने विभाग के 44 बिंदुओं में प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में भीलवाड़ा के * से पायदान होने पर नाराजगी जताते हुए इस रैंकिंग को सर्वोच्च करने के निर्देश दिए हैं साथ ही जिले के 12 ब्लॉक में से विभाग के 44 बिंदुओं की जिला रैंकिंग में बिजोलिया उपखंड जहाजपुर उपखंड और शाहपुरा उपखंडके 10 से 12 वी पायदान पर रहने पर सख्त नाराजगी जताते हुए जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा राम चौधरी को निर्देश दिए कि इन तीनों उपखंड के ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) को नोटिस जारी किए जाएं
बैठक मे यह हुए शामिल
बैठक में जिला परिषद सीईओ रामचंद्र बैरवा ,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मराम चौधरी, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रहलाद पारीक ,सहायक परियोजना समन्वयक योगेश पारीक व गरिमा व्यास ,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पारीक ,कार्यक्रम अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, मुकेश गुप्ता, नरेश जादरा, समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।