भीलवाड़ा की रायला पुलिस ने पंजाब के 5 तस्करों को किया गिरफ्तार, चने के छिलके की आड़ में अफीम डोडा चूरा बरामद

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara/ (राजेन्द्र धनैपिया रायला) । जिले की रायला थाना पुलिस (Police Station Raila) ने आज चने के छिलके की आड मे अफीम डोडा चूरा (Poppy doda sawdust) की तस्करी करते पंजाब के 5 तस्करो को गिरफ्तार (5 smugglers from Punjab arrested) कर ट्रक  (Truck)और एक्सपोर्ट कर रही कार को जब्त कर लिया है ।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे।

अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शाहपुरा विमल सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक गुलाबपुरा लोकेश मीणा के निर्देशन में थानाधिकारी रायला गजराज पु ० नि ० मय जाप्ता के दौराने नाकाबंदी थाने के दौरान भीलवाडा की तरफ से आ रहे , टाटा ट्रक नं ० पीबी 13 बीडी 2717 में 13 कट्टों में कुल 250 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ ट्रक चालक लखविंद्रसिंह पिता बन्तसिंह जाति रमदासी सिख उम्र 43 साल निवासी दिड़बा थाना दिड़बा जिला संगरूर , पंजाब को गिरफतार किया ।

ट्रक के आगे आगे चलकर स्विफ्ट कार (Swift car) से एस्कोर्ट कर रहे जगतारसिंह पुत्र अजायबसिंह जाति जट सिख उम्र 35 साल निवासी लेहाल खुर्द थाना लेहाल सिटी जिला संगरूर , पंजाब तथा सुखचेनसिंह पिता सुखदर्शनसिंह जाति जट सिख उम्र 28 साल निवासी लेहाल खुर्द थाना लेहाल सिटी जिला संगरूर , पंजाब एवं लवप्रीतसिंह पिता भोलासिंह जाति जट सिख उम्र 24 साल निवासी लेहाल खुर्द थाना लेहाल सिटी जिला संगरूर , पंजाब को गिरफतार किया गया ।
ट्रक व कार को जप्त किया गया ।

ट्रक चालक का साथी खलासी रघुवीर सिंह पुत्र दर्शन सिंह जाति जट सिख उम्र 32 साल निवासी बलरा थाना मुनख जिला संगरूर , पंजाब की दौराने कार्यवाही तबियत बिगड़ने से भीलवाडा एमजी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है । आरोपीगण ट्रक में चनें के छिलकों व पाउडर के कट्टों की आड़ में 13 कट्टे डोडा पोस्त के छिपाकर पंजाब ले जा रहे थे । अग्रिम अनुसंधान राजेन्द्र गोदारा पुलिस निरीक्षक थाना मांडल द्वारा किया जा रहा है ।

 

 

टीम सदस्य

गजराज चौधरी पु ० नि ० एसएचओ थाना रायला , नेतराम सउनि , उमराव प्रसाद , प्रमोद कुमार , रामनिवास , संजय कुमार , रविंद्र कानि , अशोक कानि , सुभाष कानि , कानि चालक पुखराज चौधरी की टीम के द्वारा कारवाई की गई ।

News Topic: Police Station Raila,Truck,Poppy doda sawdust,5 smugglers from Punjab arrested,Swift car

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम