भीलवाड़ा के पेरा कमांडो मीणा ने किया गांव का नाम रोशन

भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा जिले की पंडेर उपखण्ड तहसील की ग्राम पंचायत गंधेर के गाँव टीटोडा माफी के बहादुर सिंह मीणा जो कि भारतीय सेना में पेरा कमांडो पर कार्यरत हैं। उन्होंने 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस पर दिल्ली में मनाए गए कार्यक्रम में मुख्य हिस्सा रहें ।

इस अवसर पर न्यू इंडियन आर्मी डिजिटल कॉमेंट ड्रेस का प्रदर्शन करके गाँव का ही नही बल्कि देश नाम रोशन किया और नो जवानों में जोश पैदा किया ।उन्होंने बताया कि सेना दिवस के अवसर पर पूरा देश थल सेना की वीरता अदम्य साहस और शौर्य की कुर्बानी की दास्ताँ को बयान करता है।

जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। दिल्ली में सेना मुख्यालय के साथ-साथ देश के कोने-कोने में शक्ति प्रदर्शन के अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में उनके माता पिता भी उपस्थित।