भीलवाड़ा / स्वायत्त शासन नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं जनसम्पर्क मंत्री डाॅ. रघु शर्मा तथा सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना जिले के गंगापुर उपखंड मुख्यालय पर पहुचें। राज्य सरकार के तीनो मंत्री पुराना अस्पताल परिसर स्थित सभा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। गंगापुर नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व षिलान्यास किया। इसके अलावा उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुये समूचे उपखण्ड क्षेत्र के लिये किये गये विकास कार्यों की जानकारी भी प्रदान की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शांति धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र के विकास के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने डीएमएफटी के तहत स्वीकृत पचास करोड़ के कार्यों का उल्लेख करते हुये कहा कि क्षेत्र में काॅलेज बिल्डिंग, सड़को की मिसिंग लिंक्स, नरेगा, चम्बल परियोजना आदि के तहत भरपूर विकास कार्य हुये है। सभा को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा, सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना, खादी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष धमेन्द्र राठौड़, पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा, यूआईटी भीलवाड़ा के पूर्व अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने भी संबोधित किया।
पूर्व विधायक विवेक धाकड़, नगर पालिकाध्यक्ष दिनेश चन्द्र तेली सहित प्रषासनिक अधिकारियों में जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते, एडीएम प्रशासन राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
गंगापुर में बनेगा ट्रोमा सेंटर
स्थानीय लोगो की ओर से गंगापुर में ट्रोमा सेंटर बनाने की मांग पर तुरंत सहमति प्रदान करते हुये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने यहां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा एक ट्रोमा सेंटर स्थापित करने की घोषणा की। अपने संबोधन में श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र में चिकित्सा सुविधायें सुदृढ़ करने को प्रतिबद्ध है। कोषीथल में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकर तैयार है। रायपुर में सर्जरी थियेटर की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। क्षेत्र के सभी 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सोनोग्राफी, डिजिटल एक्स-रे एवं दंत चिकित्सा की सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि खाखला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रायपुर में पुलिस भवन, कोट में 33 केवी जीएसएस सहित विभिन्न सड़कों, नहरों एवं श्मषान विकास के कार्य करवायें गये है।