भीलवाड़ा जिले में सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर पद पर भर्ती जारी, आवेदन के लिए कहां करे संपर्क

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एसआईएस के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए वह सरकार की मुहिम से जुड़ने के लिए व साकार करने की कोशिश की जा रही है ।

 

जिसमें भीलवाड़ा में सुरक्षा जवान 500 पद एवं सुपरवाइजर पद 25 पद की भर्ती किए जा रही है । शिविर उक्त दिनांक को आयोजित किया जाएगा दिनांक 1 जुलाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडलगढ़ मे भर्ती चयन परीक्षा आयोजित किया गया जिसमें 150 बेरोजगार युवकों ने भाग लिया शारीरिक मापदंड के बाद 23 युवकों का चयन किया गया।

2 जुलाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जहाजगढ़, 3 जुलाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा, 4 जुलाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहाड़ा, 5 जुलाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर, 6 जुलाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडल, 7 जुलाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवाणा को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक होगी।

एसआईएस आरटीसी उदयपुर के भर्ती अधिकारी श्री शुभम पाटीदार ने बताया कि सुरक्षा जवान की 10000 से 14000 व सुपरवाइजर की 14000 से 18000 तक मासिक मानदेय होगा। इस भर्ती में जिनकी  उम्र 21वर्ष से 37 वर्ष, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर से अधिक वजन 56 से 90 किलो सीना 5 सेंटीमीटर फूलना चाहिए दसवीं पास आवेदक आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस भर्ती में चयनित उम्मीदवार  को एक माह का आवासीय प्रशिक्षण के उपरांत स्थाई नियुक्ति दे दी जाएगी इसमें मिलने वाली सुविधाओं में पीएफ, ईएसआई, ग्रेजुएटी ,बोनस ,बच्चों की पढ़ाई आदि केंद्र से मिलने वाली सुविधाएं सम्मिलित है ।

भर्ती स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए व मास्क का उपयोग करते हुए तथा राजस्थान सरकार की कोविड  19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए होगी।

अधिक जानकारी के लिए इस नबंर पर 7999885926 अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम