भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा क्षेत्र में खेत में सो रहे नाना-दोहते जिंदा जले, नानी झुलसी

CGST action on cloth traders in Bhilwara, theft of lakhs caught

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा क्षेत्र के मादेड़ा गांव में शुक्रवार मध्य रात्रि में खेत पर बनी टपरी में आग लगने से वहां सो रहे नाना-दोहते की जलने से मौत हो गई, जबकि नानी झुलस गई। गुलाबपुरा पुलिस के अनुसार नानी को गुलाबपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आग लगने के कारणों का अभी पता नही चला। शम्भूलाल भील, उसकी पत्नी नानू देवी और दोहता मुकेश रात में खेत पर बनी झोंपड़े में सो रहे थे। देर रात आग लग गई। इससे तीनों झुलस गए। शम्भूलाल की मौके पर ही मौत हो गई। नानी-दोहते को गुलाबपुरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ बच्चे को अजमेर ले जाते हुए उसकी मौत हो गई। जबकि नानी को गुलाबपुरा में भर्ती कर लिया गया। सूचना पर गुलाबपुरा पुलिस मौके पर पहुंची।