भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा क्षेत्र में खेत में सो रहे नाना-दोहते जिंदा जले, नानी झुलसी

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा क्षेत्र के मादेड़ा गांव में शुक्रवार मध्य रात्रि में खेत पर बनी टपरी में आग लगने से वहां सो रहे नाना-दोहते की जलने से मौत हो गई, जबकि नानी झुलस गई। गुलाबपुरा पुलिस के अनुसार नानी को गुलाबपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आग लगने के कारणों का अभी पता नही चला। शम्भूलाल भील, उसकी पत्नी नानू देवी और दोहता मुकेश रात में खेत पर बनी झोंपड़े में सो रहे थे। देर रात आग लग गई। इससे तीनों झुलस गए। शम्भूलाल की मौके पर ही मौत हो गई। नानी-दोहते को गुलाबपुरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ बच्चे को अजमेर ले जाते हुए उसकी मौत हो गई। जबकि नानी को गुलाबपुरा में भर्ती कर लिया गया। सूचना पर गुलाबपुरा पुलिस मौके पर पहुंची।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम