भीलवाड़ा एसडीएम ने किया ऑफिस का निरीक्षण 11 कार्मिक मिले अनुपस्थित

Bhilwara ।भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी(Bhilwara Subdivision Officer)  ओम प्रभा   ने आज अचानक भू प्रबंध अधिकारी कार्यालय (Land Management Officer) का करीब 11:15 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान केवल तहसीलदार को छोड़कर नायब तहसीलदार अंकित सांवरिया निरीक्षक देवी चंद मीणा कमलेश कुलदीप योगेश कुमार जाखड़ पटवारी दिनेश कुमार बेरवा निरीक्षक अजय चौधरी शंकर लाल रेगर जितेंद्र शक्तावत मनीष राठौड़ अमीन भू प्रबंध अधिकारी अनुपस्थित मिले ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भीलवाड़ा एसडीएम ने किया ऑफिस का निरीक्षण 11 कार्मिक मिले अनुपस्थित

इस पर उपखंड अधिकारी ओम प्रभा  ने तहसीलदार को दिशा निर्देश देते हुए हिदायत दी एसडीएम ओम प्रभा ने बताया कि अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों का कार्य खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर को अनुशंसा पत्र लिखा गया है ।

News Topic : Bhilwara ,Bhilwara Subdivision Officer,Land Management Officer