भीलवाड़ा/ भारत विकास परिषद शाखा चंद्रशेखर आजाद भीलवाड़ा द्वारा नवरात्रि नवमी पूजन एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी बसाओ सप्ताह के समापन के अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, महेशपुरा में वृहत कन्याभोज एवं स्टेशनरी का वितरण करवाया।
शाखा सचिव दीपेश खण्डेलवाल और सहसचिव कमलेश लाठी ने बताया कि शाखा द्वारा हर वर्ष करवाये जाने वाले इस आयोजन में इस वर्ष का आयोजन महेशपुरा विद्यालय में संजय लाहोटी, विशाल बाहेती, शिव लाहोटी और आशीष जी काबरा के सहयोग से हुआ जिसमे 161 कन्याएं एवं 80 बालकों को भोजन करवाया गया साथ ही सभी को पानी की बोतल, टिफ़िन बॉक्स और स्टेशनरी का वितरण किया गया।