
Bhilwara news । राजस्थान मध्य प्रांत द्वारा ऑनलाइन भारत को जानो विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से किया गया।
भारत विकास परिषद के कैलाश सोनी ने बताया कि इस भारत को जानो प्रतियोगिता में भीलवाड़ा, अजमेर और राजसमंद जिलों की कुल 29 शाखाओं के 294 विद्यालयों से 3206 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पुर्व में यह प्रतियोगिता परिषद सदस्यों में भी आयोजित कराई गई थी जिसमें 576 परिषद् सदस्यों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने नवाचार को स्वीकार करते हुए बड़े उत्साह से भाग लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को भारत के इतिहास भूगोल सहित सभ्यता संस्कृति की पूर्ण जानकारी हो
भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रांतीय संयोजक मुकेश लाठी ने बताया कि विशेष रूप से प्रश्न पत्र देने के बाद मार्कशीट एवं ई-सर्टिफिकेट विद्यार्थियों को मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से तुरंत उपलब्ध करवाये गये।
प्रांतीय महासचिव सीए संदीप बाल्दी ने बताया कि विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता प्रतिभागी द्वितीय चरण की शाखा स्तरीय प्रतियोगिता में 25 अक्टूबर 2020 को मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भाग लेने के लिए क्वालीफाई करेंगे और शाखा में विजेता रहने वाली टीम 28 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रांत स्तरीय सेमीफाइनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। उन्होंने बताया कि प्रांत स्तरीय फाइनल प्रतियोगिता 1 नवंबर 2020 को झूम एप्लीकेशन के माध्यम से लाइव खेली जाएगी। कोरोना काल और प्रशासनिक नियमों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष नवाचार कर, यह प्रतियोगिता ऑनलाइन एवं लाइव एप्लीकेशन के माध्यम से आयोजित की जा रही हैैं।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में भाविप के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश अजमेरा, संस्कार अध्यक्ष पारसमल बोहरा, रीजनल मंत्री संस्कार दिनेश कोगटा, स्ट्रीम मंत्री मुकंद सिंह राठौड़, प्रांतीय संयोजक डॉ हरीश बेरी, तकनीकी सहायक कैलाश आचार्य व कुलदीप माथुर सहित सभी शाखाओं के प्रकल्प प्रभारी बंधुओं का सहयोग मिला।