Bhilwara news । भारत विकास परिषद,भीलवाड़ा द्वारा आज यातायात विभाग के साथ मिलकर हैलमेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं वन्देमातरम के साथ की गयी।
कार्यक्रम में 200 हैलमेट वितरित किए गए,हैलमेट लेने वाले प्रत्येक व्यक्ती से सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना हेतु शपथ पत्र भरवाए गए इस कार्यक्रम में अतिथि ट्रैफिक इंचार्ज पुष्पा कसौटीया आ र टी ओ इन्सपेक्टर महेश पारीक थे ।
आज कार्यक्रम में रीजनल मंत्री मुकुंन सिंह राठौर,रामेश्वर काबरा,प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश अजमेरा सहित पारसमल बोहरा शहर समन्वयक गोविंद राठी आजाद शाखा मुख्य संरक्षक कैलाश सोनी एवं भीलवाड़ा की पांचो शाखाओं के अध्यक्ष दिनेश शारदा,बलवंत लढा,अमित सोनी,दलपत राठौर,सुमित जागेटिया सचिव सहित कई गणमान्य व्यक्ती मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र-गान के साथ हुआ।