भाजपा कमल पट्टीका अभियान के 7 विधानसभाओं के 39 मंडलों के संयोजक व सह संयोजक के नाम घोषित

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर के निर्देशानुसार जिला संगठन प्रभारी दिनेश भट्ट जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, कमल पट्टीका जिला संयोजक बाबूलाल टाक के अनुशंसा से 7 विधानसभा के 39 मंडलों के संयोजक व सह संयोजको की घोषणा की गई

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भाजपा के प्रदेश व्यापी कमल पट्टीका अभियान के अंतर्गत भीलवाड़ा जिला राजस्थान में अपना श्रेष्ठ स्थान बनाया है ।

यह अभियान कार्यकर्ता जनता के बीच में अपना पहचान का विशेष संदेश देता है कमल पट्टीका की मार्फत निवास पर कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि होने का प्रेरक बनता है ।

भीलवाड़ा विधानसभा के 4 मंडलों में कमल पट्टीका अभियान मे सुभाष मंडल संयोजक केदारमल जागेटिया , सह संयोजक राजू नागर , शास्त्री मंडल संयोजक जगमोहन सिंह चौधरी, सह संयोजक मुकेश सेन, प्रताप मंडल नंदलाल जैन, संपत राज शर्मा, गणेश मंडल गोपाल बंसल ओम रावत होंगे।

ग्रामीण मंडलों के संयोजको में शाहपुरा नगर राजेश खटीक, शाहपुरा ग्रामीण सुरेश भाट ,बनेड़ा ग्रामीण महावीर प्रसाद जाट, पुलिया ग्रामीण विकास शर्मा,
आसींद नगर प्रहलाद शर्मा, आसींद ग्रामीण श्रवण दास वैष्णव, ब्राह्मणों की सरेरी ग्रामीण पवन कुमार मुन्गढ़, हुरड़ा ग्रामीण दीपक कुमार सेन, गुलाबपुरा ग्रामीण हेमंत कुमार ,बदनोर ग्रामीण प्रताप सिंह चौहान, गंगापुर नगर सुरेश चंद्र तिवारी ,

गंगापुर ग्रामीण गुलाब सिंह, रायपुर ग्रामीण किशन कुमावतष मोखुंदा ग्रामीण मांगीलाल जाट ,कारोई ग्रामीण सूरज व्यास, हमीरगढ़ ग्रामीण लाला राम गाडरी,मान्डल ग्रामीण संजय कुमार टेलर, सुवाणा ग्रामीण राजेश शर्मा ,करेडा ग्रामीण शिव सिंह चुंडावत, नागौर ग्रामीण सुखदेव बेरवा,

ज्ञानगढ़ ग्रामीण कौशल राज सिंह, मंगरोप ग्रामीण दिनेश कुमार सोमानी, मांडलगढ़ नगर रितेश व्यास ,मांडलगढ़ ग्रामीण गजेंद्र साहू, बिजोलिया ग्रामीण विट्ठल तिवारी, महुआ ग्रामीण शंकर नाथ योगी ,नंदराय ग्रामीण दिनेश प्रजापत,

जहाजपुर नगर शरद अग्रवाल ,जहाजपुर ग्रामीण घीसा लाल जैन, शकरगढ़ ग्रामीण महेंद्र कुमार मीणा, गाडौली ग्रामीण हिम्मत सिंह मीणा, कोटडी ग्रामीण राजू तेली ,पारोली ग्रामीण प्रीतम बाहेती, को कमल पट्टीका अभियान के संयोजको की जिम्मेदारी दी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम