Bhilwara news । भीलवाड़ा में भाजपा किसान मोर्चा कोविड 19 जिला प्रभारी पीरू सिंह गौड़ ने बतव्य कि भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देशानुसार किसान मोर्चा द्वारा पूर्व केबिनेट मंत्री कालू लाल गुर्जर, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आँचलिया व किसान मोर्चा कोविड 19 जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह पँवार के नेतृत्व मे आज कृषि उपज मंडी में व्यापारियों, किसानों व मजदूरों को मास्क का वितरण किया गया।
पूर्व केबिनेट मंत्री कालू लाल गुर्जर ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिये मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग अनिवार्य है। हर व्यक्ति को मास्क का प्रयोग करना चाहिये जिससे वह कोरोना रूपी महामारी से बच सके। किसान मोर्चा जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि किसान मोर्चा द्वारा अभियान चलाकर अब तक 6000 मास्क का वितरण किया जा चुका है और निरंतर आम जनता को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया, ओबीसी मोर्चा जिला संयोजक राजेश सेन, भाजपा किसान मोर्चा कोविड 19 जिला प्रभारी पीरू सिंह गौड़, राजेन्द्र सिंह पँवार, प्रीतम साहू, राजू सिंह पँवार, दिनेश सेन, पंकज प्रजापत, मुरली ईनाणी, भंवर सिंह सोलंकी, देबी लाल व भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद थे।