
Bhilwara News।भाजपा जिला संगठन के तत्वाधान 9 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे दूसरा ई प्रशिक्षण चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि ई प्रशिक्षण चिंतन शिविर की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली करेंगे।
ई प्रशिक्षण शिविर मे मुख्य वक्ता भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अल्का गुर्जर होगी चिंतन शिविर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन एवं विचारों पर मुख्य रूप से आधारित होगा।
वर्चुअल ई प्रशिक्षण वेब शिविर के जिला संयोजक भाजपा प्रशिक्षण अभियान के डॉ राजा साध वैष्णव होंगे कार्यकर्ता भेजे गए लिंक पर जुड़कर ई प्रशिक्षण वेब शिविर में भाग ले सकेंगे।