भाजपा का बिजली दरों में वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना विरोध प्रदर्शन कल

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara News । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली की दरों में की जा रही लगातार वृद्धि के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन के तहत 31 अगस्त सोमवार को भीलवाड़ा जिले के 39 मंडलों में 60 स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा धरना ज्ञापन व प्रदर्शन का कार्यक्रम किया जाएगा ।

भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा लगातार बिजली की दरों में बढ़ोतरी की जा रही है सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में  कहा था कि बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएगी लेकिन ऐसा कर  कॉन्ग्रेस  सरकार जनता के साथ धोखा कर रही है । जिससे आम जनता त्रस्त है।

 जिलाध्यक्ष  तेली ने कहा कि जहां एक और कोरोना महामारी के चलते प्रदेश की जनता व्यापार उद्योग की मंदी के चलते परेशान हैं तथा बेरोजगारी बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर राज्य की कांग्रेस सरकार आम जनता के हितों की  अनदेखी करते हुए लगातार बिजली के बिलों में बढ़ोतरी करते हुए जनता को लूट रही है।

 भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि 31 अगस्त सोमवार को सुबह भीलवाड़ा विधानसभा के भाजपा के चारों मंडलों के द्वारा  भीलवाड़ा शहर में 20  विभिन्न स्थानों पर तथा जिले मे स्थित सभी बिजली के ग्रिड स्टेशनों पर अधिशासी अभियंता सहायक अभियंताओ को भाजपा मंडल अध्यक्ष जिला पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में बिजली की दरें कम करने, कोरोना काल के 3 माह के बिजली के बिल माफ करने, फुयल चार्ज एवं स्थाई शुल्क की वृद्धि वापस लेने, किसानों के बिजली के बिल माफ करने, बिजली की कटौती बंद करने किसानों व आमजन से वीसीआर के नाम पर की जा रही लूट को रोकने तथा किसानों की बंद कर दी गई सब्सिडी को पुनः प्रारंभ करने की मांगों को लेकर कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद भी यदि सरकार ने आम जनता की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम