बीबीबीपी अभियान की आईसीडीएस कार्यालय में हुई कार्यशाला

जहाजपुर (आज़ाद नेब) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की कार्यशाला मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग आयोजित की गई। सीडीपीओ शंकर लाल बैरवा ने बताया कि कार्यक्रम में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे एवं उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई। जेंडर पक्षपाती लिंग जांच को रोकना, बालिकाओं के अस्तित्व और सुरक्षा को सुनिश्चित करना बालिकाओं की शिक्षा सुनिश्चित करना, जैसे मुद्दों पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम में तहसीलदार इंद्रजीत सिंह, पंडेर नायब तहसीलदार मोहन लाल, नायब तहसीलदार(एसडीएम कार्यालय) बलवीर सिंह राठौड़, महिला सुपरवाइजर मंजू पारीक सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।