“बसंतोत्सव” एवं दो दिवसीय “सरस्वती पूजा महोत्सव” का आयोजन 26 व 27 को

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

भीलवाड़ा/ मैथिल सेवा संस्थान की साधारण सभा की बैठक का आयोजन महादेवी पार्क, आई सेक्टर बापूनगर में किया गया।

 बैठक में इसी माह आयोजित होने वाली दो दिवसीय बसंतोत्सव एवं श्री सरस्वती पूजा महोत्सव की तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। 

चर्चा उपरांत संस्थान के सचिव श्री सुभाष झा ने बताया कि इस वृहद आयोजन हेतु सर्व सम्मति से बसन्तोत्सव एवं सरस्वती पूजा समिति का गठन किया गया जिसमें श्री प्रशांत चौधरी, पंकज ठाकुर, प्रभु नारायण झा, दिलीप झा, इन्द्रकांत झा, एवं ज्योतिष मिश्र आदि को मनोनीत किया गया। 

 

पूर्व वर्षो के भातीं इस वर्ष भी संस्थान द्वारा शुद्ध सात्विक घास फूस और देशी मिट्टी से माँ सरस्वती जी की प्रतिमा बनबाया जा रहा है, जिसे दिनांक 26 जनवरी 2023, को बापूनगर, आई सेक्टर, साऊथ ब्लॉक के महादेवी पार्क में स्थापित कर पूर्ण वैदिक विधि विधान से भव्य पूजा का आयोजन प्रारम्भ होगा तथा दिनांक 27 जनवरी 2023 को पूजा समाप्ति उपरांत विसर्जन किया जाएगा.!

पूजा दिवस 26 जनवरी के रात्री में श्री नवल भारद्वाज जी के सानिध्य में संगीतमय भजन संध्या, सुंदरकांड पाठ सहित उपस्थिति वैदाचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रों, ऋचाओं से माता सरस्वती की आराधना की जाएगी.!

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम