बनेड़ा ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण खेल ऑलम्पिक का हुआ समापन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ जिला के बनेड़ा ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण खेल ऑलम्पिक के समापन कार्यक्रम  का आयोजन अक्षय स्मारक राउमावि बनेड़ा में आयोजित किया गया। समापन के अतिथियो में उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह, सरपंच संपत माली, जगदीश खटीक, सीबीईओ रामेश्वर बाल्दी, बीडीओ गणेश नारायण शर्मा समाज सेवी मुरली मनोहर व्यास,ओमप्रकाश टेलर, भवर लाल वर्मा मौजूद रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रधानाचार्य डॉ मणिमाला शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी विजयी टीमो को पारितोषिक प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन दशरथ सिंह व सुनिल जी त्रिपाठी ने किया।

 

आजाद नगर A सेक्टर में गायों के लिए बनाए औषधि लड्डू, लंपी गृषित गौवंश को खिलाए

भीलवाड/ गौवंश में फैल रहे लंपी रोग को लेकर पूरे प्रदेश में हालात खराब है और इस रोग से गायों को बचाव के लिए आमजन द्वारा चिकित्सा सुविधा के अलावा आयुर्वेदिक पद्धति से भी उपचार करने के जतन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में भीलवाडा के आजाद नगर A सेक्टर में क्षेत्रवासियो द्वारा गौवंश में फैल रहे लंपी वायरस की रोकथाम के लिए औषधीय लड्डू बनाकर तैयार किए गए।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि ये लड्डू क्षेत्र की गायों को खिलाया गया। इसके अलावा शहर में भी कहीं लंपी वायरस से गृषित गोवंश मिलता है तो उसे भी यह लड्डू खिलाए जा रहे है। इस कार्य में क्षेत्र के सभी भामाशाह का सहयोग लिया गया है जिसमें मुख्य रुप से अशोक शर्मा, सोहन मेवाडा, दिनेश राव, राजेश जी, भगवान जी शर्मा, भेरू सिंह, कैलाश देवी शर्मा, चेतना तंबोली आदि शामिल है।

 

कई युवा और युवतियां, महिलाएं लड्डू बनाने में अपना योगदान दे रहे है ।  लड्डू बनाने के बाद शहर के अलग-अलग स्थानों पर, गौशालाओं में जाकर गाय को लड्डू खिलाए जा रहे हैं। इस कार्य के लिए दानदाताओं द्वारा भी सामग्री का सहयोग किया जा रहा है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम