Bhilwara news । वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में कोरोना का तांडव जारी है कोरोना वायरस संक्रमण में शहर सहित जिलेभर में हा-हाकार मचा रखा है ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा स्थिति शहर की खराब है आज आई रिपोर्ट में एक बैंक कर्मचारी और चिकित्सा विभाग के कर्मचारी सहित 17 पॉजिटिव है इन पॉजिटिव में अधिकांश पॉजिटिव पूर्व में आए पॉजिटिव के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं।
आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की अभी आई रिपोर्ट में 17 पॉजिटिव आए इनमें भीलवाड़ा शहर के 7 जने है और एस बी आई बैंक बिलिया कर्मचारी तथा मांडलगढ़ ब्लॉक सीएमएचओ ऑफिस का एक कार्मिक भी शामिल है
कहां-कहां पाॅजिटिव आए
बद्रीनाथ मंदिर के पास जहाजपुर बद्रीनाथ मंदिर के पास जहाजपुर बद्रीनाथ मंदिर के पास जहाजपुर ( एक ही परिवार के है तीनो) फूल नगर पंडेर, नंबर 8 गली नंबर 8 आदर्श नगर भीलवाड़ा ए 302 नवकार ग्रीन कांचीपुरम भीलवाड़ा 1-डी,8 आरसी व्यास कॉलोनी भीलवाड़ा मस्जिद के पास स्वरूपगंज सुवाणा, गुवारडी सुवाणा स्टेडियम रोड बस स्टैंड उपनगर पुर शिव मंदिर के पास नागोरी मौहल्लाभीलवाड़ा शिव मंदिर के पास नागौरी जिला भीलवाड़ा एफ-17/4, आजाद नगर भीलवाड़ा बड़ा खेड़ा आसींद बड़ा खेड़ा आसींद बीसीएम ऑफिस मांडलगढ़ लखोला सहाड़ा