अजमेर विधुत निगम ने कृषकों के दिए स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना 31 दिसम्बर तक बढाई,13 व 14 को उपखंडों में लगेंगे शिविर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । अजमेर विद्युत वितरण निगम के कृषि उपभोक्ताओं को कृषि कार्य में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में वृद्धि और राजस्व हानि को रोकने के लिए कृषि उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना की अवधि को 31 दिसम्बर तक बढ़ा दिया गया है। निगम के सभी उपखंडों में 12 को शुरु हुए शिविरों का आयोजन 14 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इन शिविरों में राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार “नो मास्क नो नो एन्ट्री” का पालन कराया जाएगा।

अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने बताया कि सभी कृषक जो अपना वियुत भार स्वैछिक बढ़ाना चाहते है, वे 12 से 14 अक्टूबर को निगम के उपखंड कार्यालय अथवा शिविरों में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना के प्रावधानों के अनुसार ऐसे कृषक जो उसी कुएं पर दूसरी मोटर लगाकर भार वृद्धि करते हैं अथवा दूसरे कुएं पर जो उसी खसरा/खेत/परिसर/मुरब्बा में हो, दूसरी मोटर चलाने के लिए विद्युत भार बढ़ाते हैं,उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना के अन्तर्गत यदि कृषि उपभोक्ताओं का विद्युत भार बढ़ा हुआ है और वे स्वेच्छा से विद्युत भार वृद्धि के लिए आवेदन करते हैं तो उनसे कोई पेनल्टी राशि नहीं ली जाकर मात्र 30 रूपए प्रति एचपी प्रति माह की दर से 2 माह तक धरोहर राशि जमा करवाकर उनका बढा हुआ विद्युत भार नियमित कर दिया जायेगा अन्यथा सतर्कता जांच में पकड़े जाने पर पेनल्टी के अलावा 1500 रू प्रति एचपी जमा करने होते हैं।


भीलवाड़ा के अधीक्षण अभियंता एसके उपाध्याय ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में भी उक्त स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना लागू कर दी गई है और यदि किसी कृषि उपभोक्ता की सतर्कता जांच में बढ़े हुए विद्युत भार की वीसीआर भरी जा चुकी है तो वह भी इस योजना के प्रावधानों के अनुसार उसे नियमित करवा सकता है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम