Bhilwara news । पडौसी जिला अजमेर के केन्द्रीय कारागृह (जेल) मे हत्या के आरोप मे आजीवन कारावास की सजा काट रहा युवक पेरौल पर जेल से रिहा हुआ और भीलवाड़ा मे हत्या कर वापस पेरौल खत्म हो जेल मे चला गया लेकिन पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए इस पुनः गिरफ्तार कर लिया ।
जिले के रायला थानाधिकारी गजराज सिंह ने बताया कि 30 जून को थाना क्षेत्र के लांबिया स्थित पशु आहार फैक्ट्री के पास एक महिला की रक्त रंजित लाश मिली थी जिसकी काफी खोजबीन के बाद लाश की पहचान श्रीमति लीला रेगर निवासी पीर थाना सदर नसीराबाद अजमेर के रूप में की गई ।
इस महिला की भीलवाड़ा मे आकर हत्या कैसे हुई इस सबंधं मे छानबीन पर पता चला कि इस महिला का नरेश उर्फ मौसम मेघवशी पुत्र रतन लाल मेघवशी (28 ) निवासी रेल्वे फाटक गेट नम्बर के पास बाहिया थाना आदर्श नगर अजमेर से प्रेम प्रसंग था ।
नरेश मेघवंशी को
2019 में पुलिस थाना आदर्श नगर अजमेर के प्रकरण संख्या 202/2013 में -10 साल के लड़के के साथ कुकर्म कर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया था और उसे इस मामले मे कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी । नरेश सेन्ट्रल जेल अजमेर में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था । और वह 19 मई को 10 दिन के पैरोल की अवधि पर बाहर आया और 29 मई लीला को हत्या करने के उद्देश्य से प्रेम जाल मे फंसा कर मोटर साइकिल से माताजी के दर्शन कराने के बहाने लेकर निकला तथा लाम्बिया पशु आहार फैक्ट्री के पास रात्रि के समय सुनसान जगह देखकर रुके जहां मोटरसाईकिल को निर्माणाधीन पुलिया के नीचे खडी करके मृतका को बहला फुसलाकर झाड़ियों में ले जाकर गला घोटकर तथा सिर में चोट मारकर हत्या कर दी तथा लाश को मोके पर छोडकर मोटरसाईकिल लेकर फरार हो गया और पेरौल समाप्त होने पर 30 जून को वापस जेल मे दाखिल हो गया ताकी किसी को उस पर शक न हो ।