ऐसा क्या हुआ जो थानाधिकारी के खिलाफ धरना हुआ टांय टांय फिस जानें

Jahazpur News (आज़ाद नेब) पंडेर थाना अधिकारी के कामकाजी रवैया को लेकर एंव

आऐ दिन गरीब जनता के साथ लूट कसौट करने का आरोप लगाते हुए कल सरपंच ममता जाट ने थाने के बाहर धरना देनें को कहा। धरने को लेकर सुबह से ही पंचायत कार्यालय पर ग्रामीणों को भी एकत्रित हो भी गऐ लेकिन ऐसा क्या दबाव बना जो धरना देने के लिए एकत्रित हुए थे वह लोग धरना स्थल पर नहीं पहुंच पाए और पंचायत से ही घर के लिए रवाना हो गए।

ऐसा क्या हुआ जो थानाधिकारी के खिलाफ धरना हुआ टांय टांय फिस जानें

आपको बताते चलें कि आज जिला पुलिस अधीक्षक को सरपंच ने थाना अधिकारी को हटाने को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन किसी पुलिस महकमे के अधिकारी को ना देकर अपने ही आका को पंचायत कार्यालय में देकर धरना समाप्त कर दिया। जो क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना।

गौरतलब है कि कल सरपंच ममता जाट ने थाना अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता द्वारा लाई गई फरियाद एवं शिकायतों पर थानाधिकारी का रवैया सही नहीं है। फरियाद एम शिकायत लाने वाले लोगों से पैसे वसूले जाते हैं। थाना अधिकारी द्वारा प्रत्येक मुकदमे में रिश्वत राशि की मांग की जाती हैं। ऐसे अधिकारी को जब तक थाने से नहीं हटाया जाएगा तब तक थाने के बाहर धरना दिया जाएगा।