अग्निपथ योजना – कांग्रेस का सत्याग्रह कल, केन्द्र सरकार वापस ले योजना – शर्मा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / केंद्र सरकार द्वारा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देश की तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना शुरू की इस योजना को लेकर कांग्रेस द्वारा देशभर में कल सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा इसी कड़ी में भीलवाड़ा शहर सहित सभी विधानसभा क्षेत्र में यह आंदोलन होगा ।

भीलवाड़ा जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने आज शाम को कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए यह जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर देश भर में तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूरे राजस्थान में सत्याग्रह आंदोलन होगा इसी कड़ी में भीलवाड़ा शहर सहित सभी विधान सभा क्षेत्रों में सत्याग्रह आंदोलन प्रातः 10:00 से 1:00 तक किया जाएगा और इस आंदोलन के माध्यम से केंद्र सरकार से इस योजना को वापस लेने की पुरजोर मांग की जाएगी।

जिलाध्यक्ष शर्मा ने बताया कि इस आंदोलन का नेतृत्व हर जिले में जीते और हारे हुए विधायक करेंगे इसी के तेज भीलवाड़ा शहर विधानसभा में अनिल डांगी मांडल विधानसभा क्षेत्र में गहलोत सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक गायत्री देवी आसींद विधानसभा क्षेत्र में मनीष मेवाड़ा मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विवेक धाकड़ तथा शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में राजकुमार बेरवा तथा स्वयं के नेतृत्व में यह सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा।

जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि देश में बढ़ती महंगाई और इस महंगाई से परेशान आमजन को भटकाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार इस तरह की योजनाएं और मुद्दे ला रही है इसका ग्रह के बाद अगला कदम क्या होगा इस सवाल के जवाब में जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि जो भी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी दिशा निर्देश जारी करेगी उसी के तहत पालना करते हुए अगला कदम उठाया जाएगा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम