भीलवाड़ा में  2 साल बाद कल चारभुजा नाथ का बेवान रात भर करेगा भ्रमण ,उडेगी रंग गुलाल

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा / श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट भीलवाड़ा के तत्वाधान 2 वर्ष के बाद फागुन की अमावस्या फूलडोल महोत्सव धूमधाम से मनाई जाएगी जिसमें चारभुजा नाथ का बेवान 1 अप्रैल को रात भर भीलवाड़ा शहर में भक्तों के घर घर जाकर दर्शन देगा

ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि चारभुजा नाथ के बेवान का जगह जगह आरती उतार कर स्वागत किया जाएगा एवं भक्तों द्वारा चारभुजा नाथ के साथ गुलाल खेली जाएगी

फूलडोल महोत्सव का बेवान भ्रमण का भीलवाड़ा शहर का रूट यह रहेगा

ट्रस्ट मंत्री छीतर मल डाड ने बताया कि श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजित फूलडोल महोत्सव के तहत शोभायात्रा साय 4 बजे बड़े मंदिर से प्रारंभ होकर धान मंडी, सांगानेरी गेट, दूधाधारी मंदिर पर विश्राम के बाद शहीद चौक होते हुए भदादा मोहल्ला, चारभुजा नाथ पहुंचेंगे तत्पश्चात कृष्ण मोहल्ला, माणिक्य नगर भीत के बालाजी होते हुए सर्राफा बाजार से अगले दिन 2 अप्रैल चैत्र शुक्ला प्रतिपदा हिंदी नव वर्ष पर को प्रातः 7:30 बजे निज मंदिर पहुंचेंगे जहां उनकी महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा

फागा की अमावस्या पर विशाल छप्पन भोग का होगा आयोजन

कोरोना के चलते श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट द्वारा 2 वर्ष से फूलडोल महोत्सव नहीं मनाया जा रहा था जो इस बार चारभुजा नाथ के विशाल छप्पन भोग लगाकर फूलडोल महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि 31 मार्च गुरुवार को भगवान चारभुजा नाथ का अभिषेक प्रातः 6:15 बजे किया जाएगा 1 अप्रैल शुक्रवार को छप्पन भोग की झांकी दर्शन प्रातः 10:15 बजे से, महा आरती 12:15 बजे आयोजित होगी छप्पन भोग प्रसाद वितरण महा आरती के बाद किया जाएगा

22 वर्षों से लगातार श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट में कार्यरत ट्रस्ट मंत्री के रूप में कार्य करने वाले सामरिया जी के स्वर्गवास पर ट्रस्ट ऑफिस में मीटिंग में सभी ट्रस्टीयों ने शोक प्रस्ताव पारित कर तत्कालीन मंत्री सामरिया को श्रद्धांजलि दी

ट्रस्ट मंत्री का पद संभालेंगे डाड

श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट मैं अभी वरिष्ठ सहमंत्री के रूप में कार्यरत आरएसईबी से रिटायर्ड सीनियरअकाउंटेंट ऑफिसर छीतरमल डाड मंत्री का कार्य देखेंगे ट्रस्ट डीड में यह उल्लेख है कि ट्रस्ट के वरिष्ठ सहमंत्री ही मंत्री पद खाली होने पर स्वत ही ट्रस्ट मंत्री का कार्य देखेंगे आज आयोजित ट्रस्ट मीटिंग में सभी नेताओं को मंत्री का कार्य संभालने पर शुभकामनाएं दी इस अवसर पर रामेश्वर तोषनीवाल, चंद्र सिंह तोषनीवाल,राकेश पटवारी, बालमुकुंद राठी सुनील सोनी, रामपाल लाठी सहित सभी ट्रस्टी उपस्थित थे

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम