
जहाजपुर (आज़ाद नेब) राज्य सरकार के प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आज नगरपालिका के वार्ड नंबर 3 भग्ता की झुपड़िया में पट्टा वितरण का शिविर आयोजित किया गया। जिसमें शिविर प्रभारी दामोदर सिंह, अधिशासी अधिकारी अधिकारी सुरेंद्र मीणा, पार्षद मौसमी मीणा ने 15 जनों को मौके पर ही पट्टे वितरित किए गए। कई सालों बाद अपने आसियानों का मालिकाना हक पाकर लोगे के चेहरों पर खुशी देखी गई।
गौरतलब है कि सरकार द्वारा शुरू किए प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविर का मकसद जनता को अपने मकान और भूखंड का मालिकाना हक दिलाना है। सरकार द्वारा पहले चलाए गए अभियान में आमजन को कम फायदा पहुंचा था इस बार चल रहे अभियान को सरकार ने ज्यादा सरलीकरण करते हुए जनता काफ़ी रियायत दी है।