आदर्श हत्याकांड – मांग नहीं मानें जाने तक संघर्ष जारी रहेगा – विधायक अवस्थी, कल शहर में 108 जगह हनुमान चालीसा पाठ

भीलवाड़ा/ आदर्श हत्याकांड के मामले को लेकर और प्रशासन पर तुष्टीकरण की नीति के आरोपों को लेकर शीतकालीन धरना आंदोलन आज 9 वे दिन भी जारी रहा । भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि मांगे नहीं माने जाने तक संघर्ष जारी रहेगा वहीं दूसरी ओर कल भाजपा और शक्ल हिंदू समाज संगठन द्वारा शहर के 108 स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।आदर्श हत्याकांड - मांग नहीं मानें जाने तक संघर्ष जारी रहेगा - विधायक अवस्थी, कल शहर में 108 जगह हनुमान चालीसा पाठ

आंदोलन के आज 9 वें दिन भीलवाड़ा शहर से पूरा जिला पूरी तरह से बंद और सफल रहा भाजपाइयों हिंदू संगठनों के आह्वान पर आज व्यापारियों उद्योगपतियों ने स्वेच्छा से बंद को जबरदस्त समर्थन दिया भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली नगर परिषद सभापति राकेश पाठक हिंदू परिषद के गणेश प्रजापत पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने आज बंद के दौरान पांच महिला कार्यकर्ताओं से 17 भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को सरासर अन्याय बताते हुए कहा कि जिला पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण किए जा रहे आंदोलन को दबाने कुचलने डराने धमकाने का काम कर रही है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इन सभी नेताओं ने चेतावनी दी थी लोकतंत्र के खिलाफ प्रशासन के तुष्टिकरण नीति का जमकर आलोचना की।

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि इस आंदोलन की कड़ी में ही भाजपा और हिंदू संगठनों के द्वारा सद्बुद्धि मिले इसके लिए कल शनिवार को शहर के 108 स्थानों पर शाम को 7:30 बजे हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

आमजन शांति बान रखे और प्रशासन का सहयोग करें – कलेक्टर मोदी

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने शहर वासियों और जिले वासियों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करें पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने भी जिले वासियों से पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है