भीलवाड़ा यूआईटी में  एसीबी टीम पहुंची, जांच जारी, मची खलबली

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News ।भीलवाड़ा नगर विकास न्यास में मुआवजा, उपयोग परिवर्तन, पार्क आदि को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर की टीम आज नगर विकास न्यास भीलवाड़ा पहुंची खबर लिखे जाने तक टीम यूआईटी में पूछताछ कर रही थी।

एसीबी टीम के भीलवाड़ा न्यास में पहुंचने पर न्यास कार्मिकों में खलबली मच गई और कई कार्मिक तो भनक लगने पर आज का अवकाश ले इधर उधर हो गए ।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार तत्कालीन यूआईटी चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल के कार्यकाल के दौरान हुए भू उपयोग परिवर्तन ,उसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर में मुआवजे का मामला ,मानसरोवर झील के सामने फार्म हाउस का मामला रिजर्ज ब्लॉक और पार्कों का मामला , मुआवजो केभुगतान तथा मुआवजे में दिए गए भूखंडों का भू उपयोग परिवर्तन आदि शिकायतों को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में हुई ।

इस शिकायतों के मामले को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर की एक टीम आज भीलवाड़ा यूआईटी पहुंची और डीटीपी अनुपम शर्मा के कक्ष में बैठकर फाइलों के संबंध में जानकारी ली । खबर लिखे जाने तक टीम यूआईटी में ही फाइलों के बारे में पूछताछ कर रही थी।

एसीबी टीम के यूआईटी में पहुंचने की भनक लगने पर कई कार्मिकों ने तो अवकाश ले लिया और इधर उधर हो गए जबकि दूसरी ओर यूआईटी में अन्य कार्मिक मे अंदर ही अंदर खलबली सी मची हुई थी

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम