
जहाजपुर (आज़ाद नेब) आज हुई छात्रसंघ चुनाव मतगणना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को पत्र लिखा।
पत्र में आरोप लगाया कि जहाजपुर राजकीय महाविद्यालय में हुई मतगणना के दौरान ABVP पेनल के अभिकर्ताओ की मतों पर आपत्तियों को नहीं सुना गया, खारिज मतों को NSUI अध्यक्ष प्रत्याशी के पक्ष में गिना गया। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा बिना अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर के परिणाम जारी किया गया जो की सरासर गलत है, एवं महाविद्यालय स्टाफ द्वारा भारी भेदभाव किया गया है। मतगणना के दौरान कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे। ABVP अध्यक्ष पद के अभिकर्ता को एक बार भी बेलेट पेपर नहीं दिखाया गया। मांग करते हैं कि सम्बन्धित दोषी कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही कर पुनः मतगणना करवाई जा जाएं।
वहीं दूसरी ओर जहाजपुर कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य अंनत चौधरी ने बताया कि यह सब आरोप निराधार है मतगणना के दौरान वीडियोग्राफी करवाई गई थी। कांग्रेस पार्टी के नेता एवं मंत्री धीरज गुर्जर के करीबी माने जाने वाले अनिल उपाध्याय ने कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ता हार को पचा नहीं पा रहे है। इसलिए विवाद उत्पन्न करना चाहते है। इनके आरोप खोसियांनी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत हो रही है। गौरतलब है कि इस छात्र संघ चुनाव के परिणामों में 3 पदों पर एनएसयूआई के उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है और एक पद पर एबीवीपी को जीत मिली है।