अब परिवहन विभाग के नही लगाने पडेंगे चक्कर, घर बैठे मिलेगी सुविधा ,क्या पढ़े खबर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / परिवहन विभाग द्वारा आमजन में विभाग के प्रति पारदर्शिता लाने हेतु अब कई सेवाऐ घर बैठे मिलने लग गई है । इसी क्रम में  परिवहन कार्यालय भीलवाड़ा में भी अब वाहनों के टैक्स क्लियरयेन्स सर्टिफिकेट व परमिट लेना अब ऑनलाईन हो गये है। जो आमजन को घर बैठे सर्टिफिकेट उपलब्ध हो सकेंंगें। पूर्व मे ंकर चुकता प्रमाण पत्र व परमिट कार्यालय से जारी किये जा रहे थे जिसमें तकनीकी समस्या के कारण सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं हो पा रहे थे जिसे मुख्यालय पर एनआईसी द्वारा सुधार कर दुरूस्त किया जा रहा है। इस नई सुविधा में अब ई-साइन द्वारा परमिट व कर चुकता प्रमाण पत्र जारी किये जा सकेंगें। इसी प्रकार सभी प्रकार के लाइसेंस आवेदकों यथा लर्निग, स्थायी व नवीनीकरण परिवहन आयुक्त राजस्थान सरकार के आदेशानुसार 50 प्रतिशत स्लॉट को बढ़ाकर 65 प्रतिशत तक कर दिये गये है। जिसके कारण अब आमजन को लाइसेंस हेतु कार्यालय में उपस्थित होने की तारीख ज्यादा आगे की नही मिलकर शीघ्र मिल सकेगी।
इसी तर्ज पर आमजन को सुविधा देने के लिए आवेदक का लर्निंग लाइसेंस शीघ्र ही घर बैठे बनाया जा सकेगा। जिसमें आधार पोर्टल द्वारा ओटीपी से होकर आवेदक लर्निग लाइसेंस की टूटोरियल परीक्षा दे सकेगा। जिलें में वाहनों की फिटनेस हेतु आर सी की वैधता सही करवाने के लिए भारत सरकार के निर्देषानुसार मुख्यालय स्तर पर आवेदन भेजना पड़ता है जिसमें अब तक लगभग 80 से 85 वाहनों की वैधता मुख्यालय द्वारा सही की जा चुकी है।
जिला परिवहन अधिकारी डॉ वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने वाहन स्वामियों से अपील की कि फिटनेस हेतु तय तिथि से 30 दिन पूर्व के रियायती अवधि में वाहन की फिटनेस करायी जाये तो आर सी वैधता को सही किये जाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। मुख्यालय पुनः आरसी वैधता बढ़ाने की परिवहन आयुक्त की शक्तियाँ विकेन्द्रीकरण करने पर कवायद कर रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम