आसींद में नियम तोड़ने पर प्रशासन ने किया दुकानों को सीज

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

आसींद (टीकमचंद सोनी) lउपखंड क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण और उससे होने वाली मौतों के संदर्भ में सरकार द्वारा जारी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु गाइडलाइन की आमजन से पालना कराने हेतु उपखण्ड अधिकारी सीएल शर्मा ने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर प्रभावी कार्यवाही करते हुए नियमानुसार 11 बजे बाद भी दुकान खोल कर बैठे दुकानदारों के विरुद्ध चालान और दुकान सीज़ करने की सख्त कार्यवाही की।

आसींद तहसीलदार बेणीप्रसाद व नगरपालिका अधिशासी अधिकारी तेजभान सिंह जाब्ते के साथ नगर का निरीक्षण करते हुए उपखंड क्षेत्र के दिन आने वाली ग्राम पंचायत परासौली, बोरेला, सोपुरा का निरीक्षण व तीन दूकान सील की गई।

नगरपालिका टीम को आदेशित कर 24 घंटे के लिए दुकानो को सीज़ करवाया गया तथा कोरोना के सक्रमण के बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर व व्यक्तियों के बीच मैं सामाजिक दूरी 2 गज रखने व निरंतर हाथ धोने के निर्देश दिए।

अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों को रोककर हुए पूछताछ की गई तथा पहचान पत्र देखें कब जाने दिया गया तथा बेवजह घर से नही निकलने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर तहसीलदार बेणी प्रसाद, विकास अधिकारी अमित कुमार जैन, सुनील, वीरेंद्र सिंह, शंभू सिंह, पीएसओ कमलेश लोहार सहित नगर पालिका कर्मचारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम