आगामी 1 फरवरी से इस बैंक के एटीएम से नही निकलेगा पैसा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News । एटीम के जरिए ग्राहकों से होने वाली धोखाधड़ी से उनको बचाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आगामी 1 फरवरी से ग्राहक नॉन EWM ATM से ट्रांजैक्शन हो सकेगा यह प्रतिबंध वित्तीय व गैर वित्तीय दोनों तरह के लेनदेन पर लागू होगा ।यानी पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक नॉन-EMV ATM में जाकर न ही कैश निकाल सकेंगे और न ही बैलेंस चेक जैसे गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।

PNB ने ट्वीट कर कहा है कि बैंक अपने ग्राहकों को ATM के जरिए होने वाली धोखाधड़ी जैसे कार्ड क्लोनिंग से बचाने के लिए यह कदम उठा रहा है ।। RBI के निर्देश के बाद देश के सभी बैंक केवल मैगस्ट्राइप वाले डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन पहले ही प्रतिबंधित कर चुके हैं और उनकी जगह EMV चिप वाले कार्ड्स ने ले ली है, जो ज्यादा सुरक्षित हैं।

क्या हैं नॉन-EMV ATM

नॉन-EMV ATM वे मशीन हैं, जो डेबिट कार्ड को ट्रांजेक्शन पूरा होने तक होल्ड करके नहीं रखती हैं और इन मशीनों में कार्ड डालकर, उसके रीड होने के बाद ट्रांजेक्शन पूरा होने से पहले ही निकाला जा सकता है तथा ये मशीनें डेबिट कार्ड की मैगस्ट्राइप से डेटा रीड करती हैं और  वहीं EMV ATM में डेटा डेबिट कार्ड पर लगी चिप से रीड होता है ऐसी मशीनों में कार्ड डालने के बाद तब तक वापस नहीं निकाला जा सकता, जब तक ट्रांजेक्शन पूरा न हो जाए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम