आईएएस टीना डाबी अंतर्राष्ट्रीय संस्था ब्रिक्स सीसीआई की सलाहकार नियुक्त, देश की पहली आईएएस है

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
फ़ोटो टीना डाबी ,IAS,फेसबुक पोस्ट से

Bhilwara news । भीलवाड़ा शहर की उपखंड अधिकारी एंव आईएएस टॉपर टीना डाबी अब बनीं ब्रिक्स की अवैतनिक सलाहकार । वह देश की पहली आईएएस अधिकारी है जो इस पद पर आसीन हुई है ।

मूलतः दिल्ली निवासी तथा 2016 बैच की आईएएस टॉपर टीना डाबी अभी वर्तमान मे भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी के पद पर तैनात है और इनका सरकार ने तबादला करते हुए जिला परिषद CEO गंगानगर हैं के पद पर लगाया है लेकिन चुनाव आयोग के निर्देशों पर डाबी को फिलहाल 20 जुलाई तक पदमुक्त नही करने के आदेश है ।

डाबी को अंतर्राष्ट्रीय संस्था ब्रिक्स सीसीआई (चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज) के यंग लीडर्स इनिशिएटिव में मानद सलाहकार की भूमिका से सम्मानित किया गया था। आईएएस टॉपर टीना डाबी ने अपने केरियर की शुरुआत में अपने प्रभावशाली काम की वैश्विक पहचान हासिल की ।

क्या है अंतर्राष्ट्रीय संस्था ब्रिक्स सीसीआई

ब्रिक्स ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका जैसे पांच प्रमुख उभरते आर्थिक सुपरर्स के संघ के लिए संक्षिप्त रूप है। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एक मूल संगठन है जो ब्रिक्स राष्ट्रों में वाणिज्य और उद्योग को बढ़ावा देता है। प्रख्यात पेशेवरों और उद्यमियों के प्रयासों के साथ 2012 में स्थापित चैंबर, एक गैर-लाभकारी और गैर-सरकारी संगठन है।

ब्रिक्स सीसीआई भारत सरकार के सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत एक पंजीकृत निकाय है, और एनआईटीआईयोग (भारत सरकार के उच्चतम नीति-निर्माण निकाय) के साथ सहानुभूति रखता है और संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम