Bhilwara News। भीलवाड़ा शहर की नवनियुक्त उपखंड अधिकारी रिया केजरीवाल (आईएएस) इसी सप्ताह अपना पदभार संभालेगी । नवनियुक्त उपखंड अधिकारी रिया ने।दैनिक रिपोर्टर डाट काॅम को दूरभाष पर बातचीत मे बताया की वह
संभवतया इसी सप्ताह मे अपना कार्यभार ग्रहण करेगी । रिया केजरीवाल आज बीकानेर उपखंड अधिकारी (उत्तर) से कार्यमुक्त होगी ।
विदित है की इसी माह के प्रारंभ मे हुए तबादलो मे रिया केजरीवाल को बीकानेर से भीलवाड़ा और भीलवाड़ा से टीना डाबी को सीईओ श्रीगंगानगर।लगाया था लेकिन चुनाव आयोग के निर्देशों से 20 जुलाई तक इनको कार्यमुक्त नही करने के आदेश थे ।