आबकारी निरीक्षक व दलाल रिश्वत लेते गिरफ्तार,30 हजार की मंथली लेता था

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रथम ने आज कार्यवाही करते हुए आबकारी निरीक्षक और उसके दलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया यह रिश्वत राशि शराब ठेकेदार से मंत्री के रूप में ली जाती थी गिरफ्तार किए गए आबकारी निरीक्षक के आवास पर सर्च जारी है।

ब्यूरो प्रथम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बनवीर पुत्र नाथू सिंह राजपूत निवासी शोभा जी का खेड़ा थाना शकरगढ़ ने ब्यूरो में शिकायत की थी उसकी दडावत में लाइसेंस शुदा शराब की दुकान है उस दुकान को सही चलाने और कोई प्रकरण केस नहीं बनाने के एवज में आबकारी निरीक्षक आशीष शर्मा निवासी गांधी नगर भीलवाड़ा उसी से पिछले 9 माह से बतौर मंत्री के रूप में ₹30000 ले रहा था और यह रिश्वत राशि वह भीलवाड़ा में ही संजय कॉलोनी में रहने वाले अर्पित उर्फ चिंकू उस यजुवेंद्र हाड़ा के माध्यम से ले रहा था।

और इस रिश्वत की राशि की पहले किस्त ₹15000 10 फरवरी को आशीष शर्मा ने दलाल हाड़ा के माध्यम से ली थी और शेष राशि ₹15000 15 फरवरी को लेना तय हुआ इस शिकायत का सत्यापन कराया गया जो सही पाए जाने पर आज ब्यूरो के निरीक्षक दीपिका राठौड़ के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम देते हुए दलाल को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम