गौ जागरूकता की एक अनूठी पहल, रथ के माध्यम से गौसेवा एवं संरक्षण का देंगे संदेश

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

भीलवाड़ा / श्री चारभुजा पद यात्री संयुक्त समिति भीलवाड़ा के तत्वाधान में आयोजित गढ़बोर चारभुजा भव्य पैदल शोभा यात्रा में गौग्रास रथ द्वारा गौसेवा एवम संरक्षण का संदेश दिया। समिति के अध्यक्ष बृज मोहन सोमानी ने बताया कि, पिछले 18 साल से समिति द्वारा भीलवाड़ा से गड़बोर चारभुजा मंदिर तक पैदल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, इस बार इस यात्रा के साथ संपूर्ण रास्ते में आने वाले गांव ढाणी में गौसेवा एवम संरक्षण का संदेश देने के लिए समिति द्वारा गौग्रास रथ को भी सम्मिलित किया गया है, गौ जागरूकता की एक अनूठी पहल है।

सोमानी ने बताया की पद यात्रा 20 सितंबर प्रातः 6:15 बजे बड़ा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर गढ़बोर चारभुजा तक जायेगी, जिसमें गौग्रास रथ अपने साथ रोटी, गुड, फल, हरा चारा इत्यादि लेकर साथ चलेगा एवम मार्ग में सभी से गौसेवा एवम संरक्षण का निवेदन करेगा।

गौग्रास रथ के बिलेश्वर डाड ने श्री चारभुजा पद यात्री संयुक्त समिति को धन्यवाद देते हुए इसे सनातन संस्कृति में एक अनुपम कदम बताया एवम यात्रा के सफल आयोजन की शुभकामनाए दी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम