जयपुर/ राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों के वेतन विसंगति को दूर करने के लिए गठित की गई कमेटी का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है ।
राजस्थान सरकार वित्त विभाग( नियम अनुभाग) के शासन सचिव वित्त (बजट) सुधीर कुमार शर्मा ने इस संबंध में आज एक आदेश जारी किया है इस वित्त विभाग के समसंख्यक प्रदेश दिनांक 5/8 /2021 के द्वारा खेमराज चौधरी सेवानिवृत्त आईएएस की अध्यक्षता में गठित कर्मचारी वेतन विसंगति परीक्षण समिति के परीक्षण हेतु पूर्व में निर्धारित बिंदुओं के निम्नलिखित बिंदु भी सम्मिलित किए जाते हैं।
1- विभिन्न सेवा के लिए बनाए गए विशेष चयन एवं विशेष सेवा शर्तों के नियमों के अंतर्गत देय विशेष भत्ते की दर के संबंध में परीक्षण कर अनुशंषा करना।
2- विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के देय विशेष वेतन की निरंतरता एवं देय की जाने वाली दरों के संबंध में अध्ययन व परीक्षण कर अनुशंषा करना।
3- राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर अन्य संदर्भित प्रकरणों यथा पदोन्नति समिति की बैठकें न्यायिक विवादों सहित अन्य कारणों से नहीं हो पाने के संबंध में अध्ययन व परीक्षण कर अनुशंसा करना उपरोक्त बिंदुओं को सम्मानित किए जाने के दृष्टिगत इस समिति का कार्यकाल 31 दिसंबर 2022 तक बनाया जाता है।
रैगर महासभा की बैठक कल
टोंक । अखिल भारतीय रैगर महासभा जिला शाखा टोंक की आमसभा की एक आवश्यक बैठक 7 अगस्त को प्रात: 11.30 बजे अखिल भारतीय रैगर महासभा छात्रावास, अन्नपूर्णा डूंगरी बम्बोर रोड टोंक में होगी।
महासभा के महामंत्री ओमप्रकाश इंदोरिया ने बताया कि बैठक में जिला स्तरीय चतुर्थ प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन पर चर्चा , आमसभा की सहमति एवं अनुमोदन हेतु प्रस्ताव रखा जायेगा तथा अनुमोदन उपरांत समारोह की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौपी जायेगी। साथ ही निष्क्रिय पदाधिकारियों के स्थान पर नवीन समाज सेवको को मनोनित किया जायेगा।
समाज उत्थान एवं शिक्षा पर विस्तृत चर्चा कर व्यवहार में लागू करने की रूपरेखा बनायेंगे। जिसमें जिले के समाज के समस्त प्रबुद्ध जन, अखिल भारतीय रैगर महासभा के जिला कार्यकारिणी सदस्य व पदाधिकारी, समस्त तहसील अध्यक्ष बैठक में पहुंच कर समाज उत्थान के कार्यों में सहभागी बनेंगे।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022