47 दिन शिक्षकों बाद बिना विद्यार्थियों के खुले स्कूलों के ताले, पहुंचे शिक्षकगण, अब करना होगा यह काम क्या

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara।जिले में 47 दिन के बाद आज एक बार फिर से सभी सरकारी स्कूलों (Government schools) के ताले खुल गए और स्कूलों में धूल मिट्टी की सफाई के साथ ही नए सत्र की तैयारी शुरू हो गई है ।

आज से सिर्फ 50 फीसदी शिक्षकाें (Teachers) के साथ स्कूल खुले है । इसमें शिक्षक पढ़ाई की जगह रिकाॅर्ड संधारण से लेकर अन्य कार्य ही करेंगे।

ग्रीष्म कालीन अवकाश में मुख्यालय से अन्यत्र उपस्थित शिक्षकों को 10 जून के बाद परिवहन साधन संचालन शुरू होने के बाद ही मुख्यालय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर संस्था प्रधान द्वारा ऐसे शिक्षकों और कार्मिकों को बाध्य नहीं करने को भी कहा गया है।

शिक्षक फील्ड मे करेंगे यह काम

रोटेशन के आधार पर फील्ड में काम करने वाले शिक्षकों को शाला प्रवेशोत्सव, नामांकन अभिवृद्धि अभियान, अभिभावकों से संवाद और स्माइल वाट्सएप ग्रुप (Smile whatsapp group)से विद्यार्थियों और अभिभावकों को जोड़ने के साथ ही उपस्थिति रजिस्टर, विद्यार्थियों को क्रमोन्नति प्रमाण पत्र वितरण जैसे कार्यों को 19 जून तक पूरा करने को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। यह सब संस्था प्रधान तय करेगा ।

घर-घर जाऐंगे शिक्षक

काेराेना के चलते बच्चें भले ही स्कूल नहीं आएं। लेकिन ऑनलाइन एजूकेशन (Online education) के लिए बच्चाें तक शिक्षक पहुंच सकेंगे। जिले की सभी पंचायतो मे शिक्षक घर-घर जाकर संपर्क करेंगे

इस कैटेगरी में कुल 172 ग्राम पंचायतें आ रही है। वहीं 5 से अधिक केस वाली सिर्फ 80 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें भी 23 फीसदी पंचायतें हैं। 341 ग्राम पंचायतों में से ग्रीन जाेन में 89, येलाे जाेन में 172 व रेड जाेन में 80 ग्राम पंचायतें हैं, 27 फीसदी ग्राम पंचायतें काेराेना मुक्त, 50 फीसदी ग्राम पंचायतों में 5 से कम एक्टिव केस बचे हैं।

शिक्षकों को आज से यह करना

1– 15 जून तक स्माइल वाट्सएप ग्रुप बनाना हाेगा सभी कक्षाओंं में क्रमोन्नत के साथ-साथ शिक्षकाें काे अब बच्चाें के लिए अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए 15 जून बनाना हाेगा। कक्षाध्यापक काे कक्षा के अनुसार ग्रुप बनाना हाेगा।

2– शाला दर्पण (Shala Darpan) पर स्माइल मॉड्यूल अपडेट(Smile module update) करना ।शाला दर्पण पाेर्टल(Shala Darpan Portal) पर उपलब्ध स्माइल में वन टाइम व साप्ताहिक प्रविष्टि नवीन सत्र अनुरुप अपडेट करनी हाेगी।

3– विद्यार्थियों काे टेलीफाेन काॅल(Telephone call) करना है। इसके लिए 12 जून तक रिकाॅर्ड संधारण करना हाेगा। क्रमोन्नत विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र शाला दर्पण अथवा पीएसपी पाेर्टल (Psp portal) से डाउनलाेड करना पड़ेगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम