कोरोना में दिवंगत हुए समाज जन की स्मृति में 4 रक्तदान शिविर 28 को

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा / महेश नवमी के पावन अवसर पर कोरोना महामारी में दिवंगत हुए महेश्वरी समाज जन की स्मृति में श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान, श्री बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से एवं दक्षिण राजस्थान जिला एवं नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा चार विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा.

मुख्य प्रभारी महेश जाजु एवं तरुण सोमानी ने बताया कि प्रथम रक्तदान शिविर 28 मई शनिवार नितिन स्पिनर्स चित्तौड़ रोड प्रातः 9:15 बजे से, द्वितीय व तृतीय रक्तदान शिविर 29 मई को आयोजित होगा जिसमें माहेश्वरी भवन शास्त्री नगर व माहेश्वरी पब्लिक गर्ल्स स्कूल आजाद नगर मैं प्रातः 8:15 शुरू होगा चतुर्थ शिविर 5 जून रविवार प्रातः 8:15 बजे महेश छात्रावास नेहरू रोड, भीलवाड़ा पर आयोजित किया जाएगा.

सभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी के अनुसार 4 विशाल रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर श्रीनगर माहेश्वरी सभा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आज तीन मीटिंग आयोजित की गई जिसमें नितिन स्पिनर्स में दिनेश नौलखा की उपस्थिति में मीटिंग आयोजित की गई माहेश्वरी पब्लिक स्कूल आजाद नगर में सभा अध्यक्ष केदार जागेटिया, सभा मंत्री अतुल राठी के नेतृत्व में आयोजित मीटिंग में सभी रक्त दाताओं को हाथों-हाथ प्रशस्ति पत्र व विशेष ग्रुप, वर्ग के रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे मीटिंग में अरविंद चांडक ,मनीष अजमेरा, राकेश काबरा, धर्मेश अजमेरा , पंकज राठी , विकास कचोलिया, प्रकाश गंडोदिया, आदि उपस्थित थे .

तीसरी मीटिंग शास्त्री नगर माहेश्वरी सभा द्वारा संजय जागेटिया ,राजेंद्र तोषनीवाल के सानिध्य में माहेश्वरी भवन शास्त्री नगर में आयोजित की गई जिसमें प्रत्येक परिवार से एक सदस्य का रक्तदान कराने का संकल्प कराया गया जिसमें रक्त दाताओं को प्रोत्साहित कर सैकड़ों रक्तदान संकल्प फार्म भरवाए गए मीटिंग में सुरेश बिरला, मनोज नवाल ,कैलाश बाहेती

सत्यनारायण तोतला, जगदीश कास्ट ,राजेंद्र जागेटिया ,किशन पोरवाल, नवीन झवर ,पीयूष डांड, नवीन काकानी, विवेक पटवारी ,राजेंद्र पोरवाल, बिलेश्वर डाड ,अमित पटवारी ,प्रह्लाद मंडोवरा, रमेश अजमेरा, सुशील अजमेरा अशोक चैचानी, रमेश बंग ,रमेश समदानी, मनोज जागेटिया ,शीतल सोडाणी, रामस्वरूप राठी, कैलाश लड्ढा आदि उपस्थित थे विगत 2 वर्षों से कोरोना के चलते रक्तदान शिविर आयोजित नहीं हुए थे.

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम