जहाजपुर (आज़ाद नेब) विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित हुए रक्तदान शिविर में समाज के युवाओं ने रक्तदान करने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर समाज के लोगों 130 युनिट रक्तदान किया। गौशाला में सौ पौधे लगाए गए।
गाडोली सरपंच अशोक मीणा ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में नीलकंठ महादेव प्रांगण में मीणा समाज संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भारत विकास परिषद के तत्वाधान में किया गया। जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ , अधिकारी, नेता, कर्मचारी, किसान, व्यापारी, युवाओं ने रक्तदान कर विश्व आदिवासी दिवस को मनाया। साथ लुहारी कलां में गौशाला परिसर में हो पौधे लगाए गए।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आए स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा ने रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। रक्तदाताओ का भारत विकास परिषद की तरफ से उपरणा व प्रस्सति पत्र व मीना समाज संस्थान की तरफ से एक मोमेंटो दे कर सम्मान किया गया।
शिविर में पूर्व उप प्रधान रामकुमार मीणा, रिटायर्ड कस्टम कलक्टर शिवजीराम मीना, जिला परिषद सदस्य शांता मीणा, सहव्रत पार्षद तूफान मीणा, भारत विकास परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री देवराज सुल्तानिया, महेंद्र मीना, धर्मराज मीना, लक्ष्मण मीना, पूर्व पार्षद महेश मीणा, डॉ पारस मीना, सरपंच अन्नू सिंह, शिवराज सिंह, नेसनल प्लेयर किरण मीना, स्टेट प्लेयर मनीषा मीना, महेंद्र मीना नर्सेज एसोसिएसन ब्लॉक अध्यक्ष, रमेश मीना, दिनेश मीना, कप्तान सिंह मीणा, लक्ष्मण मीना, धर्मराज मीना सहित समाज के लोगों मौजूद रहे।