आरबीएसके रेफरल चिकित्सा शिविर मे 119 स्कूली बच्चों का किया ईलाज

Azad Mohammed nab
1 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आज आरबीएसके रेफरल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न बिमारी से ग्रसीत कुल 119 स्कूली बच्चों का ईलाज किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ नईम अख्तर ने विधिवत रूप से शिविर का उद्घाटन कर बताया कि आरबीएसके टीम द्वारा सरकारी विद्यालय,आंगनबाड़ी, मदरसो से रेफरल बच्चों का शिविर मे ईलाज किया गया।

आरबीएसके टीम प्रभारी डॉ हरीश यादव ने बताया कि शिविर मै आए विभिन्न बिमारी से ग्रसीत कुल 119 बच्चों का ईलाज किया गया और निशुल्क दवाइयां दी गई। एक बच्चे को ईलाज हेतु उच्च संस्थान पर रेफर किया गया।

शिविर मे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रोहिताश मीणा ने विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त बच्चो का ईलाज किया, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका प्रतिहार ने विभिन्न रोग से ग्रस्त बालिकाओं का ईलाज किया, नेत्र सहायक दिनेश रैगर ने बच्चों की आंखों की जांच करके चस्मे के नंबर निकाले जिनको जिला स्तर से निशुल्क चस्मे दिए जायेंगे।

शिविर मे आरबीएसके टीम से डॉ नाजमीन, फार्मासिस्ट दिपेश मीणा, एएनएम यज्ञश्री मीणा, एएनएम हेमलता लोहार ने सेवाएं दी। शिविर का प्रबंधन ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर लक्ष्मण सिंह मीणा ने किया।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365