Bhilwara news । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में सोमवार को आयोजित होने वाली दसवीं बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों की कोरोना महामारी से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम केंद्राधीक्षक महेश कुमार व्यास के निर्देशानुसार किए जा रहे हैं।
रविवार को विद्यालय प्रांगण में व्याख्याता शारीरिक शिक्षा सुनील कुमार खोईवाल तथा स्काउट प्रभारी प्रेम शंकर जोशी के नेतृत्व में 2 गज की दूरी पर चैकड़ी व क्राॅस के चिन्ह आयल पेंट द्वारा स्काउट उदय बंजारा, किशन बेरवा, पवन बावरी ने बनाए।
परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों को पहले विद्यालय प्रांगण में 2 गज की दूरी पर खड़ा किया जाएगा, उनके हाथों को सैनिटाइज किया जाएगा, तथा प्रत्येक बालक की स्क्रीनिंग करने के बाद परीक्षा कक्ष में भेजा जाएगा।