भीलवाड़ा / 2 दिन की राहत के बाद आज एक बार फिर वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में कोरोना का महा विस्फोट हुआ जब आज एक साथ 437 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी आए है
डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आई रिपोर्ट में भीलवाड़ा में 437 कोरोना पॉजिटिव आए हैं इनमें ग्रामीण क्षेत्र में 211 है तथा बाकी सभी शहरी क्षेत्र से हैं यानी कि कुल पॉजिटिव आए हैं उनका 50% ग्रामीण क्षेत्र में है।
विदित है की 2 दिन पॉजिटिव रोगियों की संख्या मैं मामूली गिरावट आई थी लेकिन आज एक बार फिर से महा विस्फोट हुआ है।
आसींद में 18 बनेड़ा में तीन बापू नगर में 46 चपरासी कॉलोनी में 22 चंद्रशेखर आजाद नगर में 23 गंगापुर में 27 काशीपुरी में 10 कोटडी में 11 मंडल में 23 मांडलगढ़ में 33 पुर मैं 8 रायपुर में 34 सैरीगेट में 28 सांगानेर में 18 शाहपुरा में चार शास्त्री नगर में 38 सुभाष नगर में 41 सुवाणा में 50 यह पाॅजिटिव रोगी 1890 सेंपल मे से 437 पाॅजिटिव आए है
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022