भीलवाड़ा/ आखिर हमारी खबर के प्रकाशित होने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत मे आए और पिछले लंबे समय से राजनीतिक गतिविधियों मे बेखौफ होकर भाग ले रही तृतीय श्रेणी शिक्षिका मधुबाला महाजन को एपीओ कर चार्जशीट जारी दी है ।
बताया जाता है कि राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी बालिका विद्यालय गुलमंडी में तृतीय श्रेणी लेवल 2 की अध्यापिका श्रीमती मधुबाला महाजन पिछले काफी लंबे से राजनीतिक गतिविधियों में पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है भाजपा के होने वाले कार्यक्रमों पार्टी की बैठकों मैं भी हिस्सा ले रही है ।
सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद हमने इस मामले को लेकर 4और 5 अगस्त की प्रमुखता से इस मामले को उठाते हुए खबर प्रकाशित की थी जिस पर शीघ्र
विभाग के प्रमुख सचिव नवीन जैन आईएएस और निदेशक कानाराम आईएएस ने तथा भीलवाडा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय डाॅ. महावीर कुमार शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए जांच करा तथ्यात्मक रिपोर्ट बना कल देर रात शिक्षिका मधुबाला महाजन को एपीओ करते हुए मुख्यालय रायपुर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय कर दिया तथा राजनीतिक गतिविधियों मे भाग लेने पर राजस्थान सेवा एवं आरक्षण नियम 1971 के उप नियम 7 (1) के उप नियम 11 के तहत 17 सीसीए मे चार्जशीट जारी कर दी गई है
सूत्रो के अनुसार भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व द्वारा चल रहे अभियान के तहत हाल ही में सर्वे के लिए भीलवाड़ा आए उत्तराखंड राज्य के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार से भाजपा के विधायक मदन कौशिक के एक निजी होटल में पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उसमें शामिल हुए थे । उक्त कार्यक्रम में शिक्षिका श्रीमती मधुबाला महाजन भी सम्मिलित हुई यही नहीं वह काफी देर तक इस कार्यक्रम में बैठी रही और बाद में मदन कोशिक से मिलकर उन्होंने भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से स्वयं को टिकट देने के लिए दावेदारी तक भी की । सूत्रों का कहना है श्रीमती महाजन ने मदन कौशिक को अपना बायोडाटा भी दिया और महिलाओं को प्राथमिकता देने के मामले में भीलवाड़ा से महिला प्रत्याशी के रूप में उन्हें टिकट देने की मांग भी की ।
इसके बाद पिछले दिनों भाजपा कार्यालय में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों पार्षदों की चुनाव और पार्टी की गतिविधियों को लेकर आयोजित बैठक में भी शिक्षिका मधुबाला महाजन शामिल हुई और पूरे समय तक मीटिंग में बैठी रही।
सूत्रों के अनुसार शिक्षिका श्रीमती मधुबाला महाजन पिछले दिनों भीलवाड़ा प्रवास पर आए भाजपा के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह के कार्यक्रम में भी शामिल हुई थी यही नहीं वह राजस्थान की सह प्रभारी विजया ताई के भीलवाड़ा प्रवास के दौरान भाजपा के पदाधिकारियों पार्षदों और कार्यकर्ताओं की मीटिंग सह प्रभारी ताई द्वारा ली गई थी इस मीटिंग में भी शिक्षिका श्रीमती मधुबाला महाजन शामिल हुई जबकि वह उस मीटिंग में आमंत्रित नहीं थी इसके बाद भी वह मीटिंग में डटी रही। हाल ही मे भीलवाडा मे नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष के भाजपा कार्यालय मे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह मे भी गई । इन सबके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है ।
शिक्षिका मधुबाला महाजन समाज सेविका के रूप में छोटे-छोटे कार्यक्रम कर उसका प्रचार प्रसार कर रही है यही नहीं शिक्षिका श्रीमती महाजन ने बकायदा वह भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के नाम से सोशल मीडिया पर अपना प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है सोशल मीडिया पर भाजपा का पेज को फोलो ही नही कर रही वरन उस पेज पर अपनी पोस्ट भी अपलोड कर रही है और शहर में कुछ जगह प्रचार प्रसार के लिए बड़े-बड़े होल्डिंग तक भी शिक्षिका श्रीमती महाजन ने लगवाए थे तथा माइक से अनाउंस भी करवा रही है ।
क्या है नियम
राजस्थान सिविल सेवा (आचरण) नियम 1971 के तहत राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए मापदंड निर्धारित कर रखे हैं और इसी राजस्थान सिविल सेवा (आचरण) नियम 1971 के बिंदु संख्या 7(1) मैं स्पष्ट है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी किसी भी राजनीतिक दल या किसी ऐसे संगठन का सदस्य नहीं बनेगा या अन्य प्रकार से उससे संबंध नहीं होगा जो राजनीति में भाग लेता है और ना वह किसी राजनीतिक आंदोलन या गतिविधि में भाग लेगा न उसकी सहायता के लिए चंदा देगा और ना किसी प्रकार से मदद करेगा।
इनकी जुबानी
शिक्षिका मधुबाला महाजन को एपीओ कर मुख्यालय रायपुर सीबीईओ कर दिया और 17 सीसीए मे चार्जशीट जारी की गई शिक्षिका मधुबाला महाजन चार्ज शीट लेने से इनकार किया तब नियमों के तहत दो राजपथ अधिकारी की मौजूदगी में शिक्षिका के घर पर चस्पा कर फोटोग्राफी कर ली गई है
डाॅ. महावीर कुमार शर्मा
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय भीलवाड़ा