भीलवाड़ा/ भाजपा द्वारा प्रदेश भर में निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा आगामी 13 सितंबर को भीलवाड़ा आएगी इस परिवर्तन यात्रा को लेकर आज भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं की एक तैयारी बैठक आयोजित की गई ।
परिवर्तन यात्रा को लेकर आज भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के आवास पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के तत्वाधान में आयोजित बैठक में यात्रा के मार्ग फ्लेक्स आवास आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई ।
विधानसभा संयोजक अनिल जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक विधानसभा यात्रा संयोजक यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड विधानसभा के सह संयोजक रमेश खोईवाल, शहर के चारों भाजपा मंडलों के अध्यक्ष मनीष पालीवाल ,अनिल सिंह जादौन, घनश्याम सिंघीवाल, नगर परिषद के पूर्व उपसभापति एवं वर्तमान पार्षद मुकेश शर्मा(देबू) पीयूष डाड, शंकर जाट ,हरीश मानवाणी ,ललित अग्रवाल, कन्हैयालाल स्वर्णकार, मुकेश चेचाणी, हरीश सालवी ,जगदीश गुर्जर, छैल बिहारी जोशी ,जगदीश सेन ,अजय नौलखा आदि उपस्थित थे ।
जैन ने बताया कि 13 सितंबर को परिवर्तन यात्रा भीलवाड़ा में रहेगी और शाम को 7:00 बजे रेलवे स्टेशन पर पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर एक विशाल आम सभा आयोजित की जाएगी और राजस्थान की जन विरोधी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आगाज भीलवाड़ा में 13 सितंबर को परिवर्तन यात्रा के रूप में होगा।