देवकीनंदनजी ठाकुर के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव 24 से, धीरेन्द्र शास्त्री का कार्यक्रम निरस्त

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

भीलवाड़ा / विश्व शांति सेवा समिति के तत्वावधान में शांतिदूत श्री देवकीनंदनजी ठाकुर जी महाराज के मुखारबिंद से 24 सितम्बर रविवार से शुरू होने वाली सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव कथा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। भीलवाड़ा शहर वासियों को इस कथा में बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर बहुत जोश खरगोश और उत्साह का माहौल था।

लेकिन कानून व्यवस्था के चलते बाबा बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री का इस कथा मैं आने का कार्यक्रम निरस्त हो जाने से भीलवाड़ा शहर वासियों को काफी निराशा हुई है

हरणी महादेव रोड स्थित हनुमान टेकरी के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में आरसी व्यास कॉलोनी स्थित मोदी ग्राउण्ड पर प्रतिदिन दोपहर एक से शाम 5 बजे तक होने वाली कथा से जुड़ी तैयारियों के बारे में समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार दोपहर कथा स्थल पर मीडियाकर्मियों को जानकारी दी।

समिति के महासचिव एडवोकेट राजेन्द्र कचोलिया ने मीडियाकर्मियों का स्वागत करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। महोत्सव का आगाज पहले दिन रविवार सुबह 11.15 बजे देवरिया बालजी से कथास्थल तक विशाल कलश शोभायात्रा के साथ होगा।

इसमें मातृशक्ति के साथ समाज के हर वर्ग के भक्तगण भी शामिल होंगे। श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में परम पूज्य बागेश्वर धाम सरकार पीठाघीश्वर पं. श्री धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्रीजी महाराज की एक दिवसीय गरिमामय उपस्थिति रहे इसके लिए अर्जी लगाई हुई है ।

हालॉकि अभी कोई तिथि तय नहीं हुई है। समिति के संयोजक श्यामसुन्दर नौलखा ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से धर्मनगरी भीलवाड़ा में एक बार फिर से शांतिदूत श्री देवकीनंदनजी ठाकुर जी महाराज के मुखारबिंद से भागवत भक्ति की रसघारा प्रवाहित होगी।

श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव आयोजन को सफल बनाने एवं समाज के हर वर्ग की इसमें सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। समिति के अध्यक्ष आशीष पोरवाल ने बताया कि कथा आयोजन को लेकर भीलवाड़ा में भक्तों में उत्साह का माहौल है। आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन करने के साथ अलग-अलग दायित्व सौंपे गए है। 

समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट हेमेन्द्र शर्मा ने कहा कि धर्मरत्न शांतिदूत श्री देवकीनंदनजी ठाकुर के मुखारबिंद से हजारों भक्तगण श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर सकेंगे। आयोजन स्थल पर वाहन पार्किंग सहित सभी जरूरी सुविधाओं का प्रबंध किया जा रहा है। कथास्थल पर भव्य विशाल वाटरप्रूफ डोम का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

पत्रकार वार्ता में समिति के कोषाध्यक्ष राकेश दरक, सचिव धर्मराज खण्डेलवाल, सह सचिव बालमुकुंद सोनी, संयुक्त सचिव दिलीप काष्ट, समिति सदस्य सत्यनारायण मूंदड़ा, रामकिशन सोनी, जगदीश खण्डेलवाल, महेन्द्र खण्डेलवाल आदि भी मौजूद थे। कथा की व्यवस्थाओं के लिए आरसी व्यास कॉलोनी सेक्टर-9 स्थित रूद्राक्ष अपार्टमेंट में कार्यालय संचालित हो रहा है। 

 क्या होगा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के तहत विभिन्न प्रसंगों का व्यास पीठ से धर्मरत्न शांतिदूत श्री देवकीनंदनजी ठाकुर के मुखारबिंद से वाचन होगा।

इसके तहत 24 सितम्बर को श्रीमद् भागवत महात्मयम्, व्यास नारद संवाद, कुंती स्तुति, 25 सितम्बर को कपिल देवहूति संवाद, सती चरित्र, धु्रव चरित्र, 26 सितम्बर को जड़भरत संवाद, नृसिंह अवतार, वामन अवतार, 27 सितम्बर को श्रीराम एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 28 सितम्बर को भगवान श्रीकृष्ण की बाललीला, गोवर्धनपूजा, छप्पन भोग, 29 सितम्बर को उद्धव चरित्र, रूक्मिणी विवाह, रास पंचाध्यायी एवं 30 सितम्बर को द्वारिका लीला, सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष प्रसंगों का वाचन किया जाएगा एवं व्यास पूजन पूर्णाहुति होंगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम