Bhilwara / महाशिवरात्रि मेले के अंतिम दिन सांस्कृतिक संध्या आयोजित ऐ शंभू बाबा मेरे भोले नाथ..

liyaquat Ali
2 Min Read

Bhilwara news : नगर परिषद हरणी महादेव मे आयोजित तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेले के अंतिम दिन आयोजित सांस्कृतिक संध्या ने ऐसा संमा बांधा की दर्शक थिरक उठे । कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद  वाॅइस ऑफ राजस्थान महेन्द्र अलबेला ने महाकाल भोलेनाथ के भक्ति गीत ऐ शंभू मेरे भोलेनाथ से की, इस भक्ति गीत ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2558938611044845&id=2045754265696618

इसके बाद इंडियन आइडल अलका राजानी ने आओ जी *आओ मारे हिवडा रे पावणा… स्वागत गीत से मेले के अतिथियो का स्वागत किया । नृत्यागंना तारा के ग्रुप ने राजस्थानी फाॅक चरी नृत्य प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को ऊंचाईयां दी ।  तेराताली की अन्तर्राष्ट्रीय बाल कलाकार अधि श्री सिंह(11) ने के नृत्य ने दर्शको को चकित कर दिया वही प्रधानमंत्री से पुरूकृत अन्तर्राष्ट्रीय भवई कलाकार नरेन्द्र(रजनी) की नृत्य प्रस्तुति ने कार्यक्रम को परवान चढा दिया । प्रिती और महिमा के हरियाणवी व बाॅलीवुड नृत्य ने थो दर्शको को भी थिरकने पर विवश कर दिया । महेन्द्र अलबेला और अलका राजानी के गीतो ने तो कार्यक्रम मे ऐसा संमा बांधा की दर्शक वनस मोर वनस मोर करने लगे । कार्यक्रम का संचालन कर रही सेलेब्रेटी शो की हाॅस्ट तथा आरजे अदिति ने अपनी मधुर व जादूई आवाज से कार्यक्रम को ऐसा बांधे रखा की दर्शक चाह कर भी स्थान नही छोड पाए ।

सम्मान की नया तरीका

कार्यक्रम मे आए कलाकारो को चांदनी इंटरटेनमेंट एण्ड फिल्मस द्वारा  पर्यावरण की सुरक्षा को संदेश देने के उद्देश्य से विशेष मटेरियल से निर्मित डिइजाइनरों गमलो मे मनी प्लांट के रोपित पौधे लगाकर उन्हे स्मृति चिन्ह स्वरूप प्रदान किए ।

यह थे अतिथी

विधायक राम लाल जाट, रामपाल शर्मा, कैलाश त्रिवेदी, धीरज गुर्जर, अनिल डांगी तथा नगर परिषद के पूर्व सभापतिगण
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.